Ranchi : राजधानी में दुर्गा पूजा की धूम हर ओर देखने को मिल रही है। पूजा पंड़ालों का पट श्रद्धालुओं को देखते हुए खोला जा रहा है। शुक्रवार को रांची के हर बड़े पंड़ाल का पट खुल जायेगा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इस वर्ष सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए है। हर बड़े पंड़ालों में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। पर्याप्त मात्रा में पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जिसमें जिला पुलिस के अलावा जैप, रैप, सीआरपीएफ, रैफ समेत अन्य कंपनी शामिल है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील जगहों में सीआरपीएफ, रैफ को तैनात किया गया है। करीब 2500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी के हवाले दुर्गा पूजा की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। रांची के एसएसपी राकेश रंजन स्वंय पूरी चीजों को संभाले है। खुद भी सड़कों पर निकल पीसीआर और पेट्रोलिंग पार्टी को लगातार दिशा-निर्देश दे रहे है।
असामाजिक तत्वों व मनचलों पर रांची पुलिस सख्त
दुर्गा पूजा की भीड़ में मनचलों पर रांची पुलिस की पैनी नजर रहेगी। सादे लिवास में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ताकि ऐसे लोगों को रंगेहाथ पकड़ा जा सकें। जबकि, शहर के सुनसान इलाकों में भी रांची पुलिस की पेट्रोलिंग गश्ती लगातार गश्त लगायेगी, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा घूमने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं, पूजा के दौरान माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर भी रांची पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। ऐसे लोगों के खिलाफ थानेदार को एसएसपी का सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश प्राप्त है।
भीड़-भाड़ वाले इलाके में ड्रोन से होगी निगहबानी
राजधानी के कई महत्वपूर्ण पंड़ालों के चारों तरफ भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ड्रोन से निगहबानी करेगी, ताकि समय किसी तरह की अप्रिय घटना न घटित हो सकें। वहीं, एसएसपी राकेश रंजन ने सभी डीएसपी व थाना प्रभारी को भी कई दिशा-निर्देश दिए गए है। देर शाम के बाद से रांची पुलिस लगातार मैदान, चौक-चौराहों पर नजर रखे हुए है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है : एसएसपी
रांची एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि दुर्गा पूजा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। सोशल मीडिया से लेकर असामाजिक और मनचलों पर रांची पुलिस की पैनी नजर है। हर परिस्थिति से निपटने के लिए रांची पुलिस तत्पर है। माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जायेगा।
Also Read : फर्जी ट्रेडिंग ऐप से 44 लाख की ठगी, देवघर से 19 वर्षीय युवक को CID ने दबोचा