Ranchi : प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी समेत दो नक्सलियों को पकड़ने में रांची पुलिस को कामयाबी मिली है। दोनों नक्सलियों को रांची पुलिस की टीम ने चैनगढ़ा, गम्हरिया के जंगल के पास से पकड़ा है। उक्त जानकारी DIG सह SSP चंदन कुमार सिन्हा ने दी।
उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों नक्सली लेवी वसूलने और क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए बड़ी योजना बना रहे है। वहीं पतरातू की ओर से आने वाले राहगिरों को रोक कर मोबाइल चेक कर रहे है। जिसके बाद खलारी डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने उक्त जगह पर छापेमारी कर दोनों को दबोचा है। दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी की गिरफ्तारी से बुढ़मू, उरीमारी, भुरकुंडा, पतरातू, बड़कागांव, केरेडारी इलाके में शांति बना रहेगा। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने दो पीस देशी पिस्तौल, 6 पीस जिंदा गोली, टीएसपीसी का पर्चा, जियो कंपनी का राउटर, पावर बैंक, मोबाइल- 5 पीस समेत अन्य सामान शामिल है।
18 मामलों में वांछित रहा है दिवाकर गंझू
DIG सह SSP ने कहा कि सब जोनल कमांडर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी की गिरफ्तारी रांची पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है। इसका मुख्य पेशा बुढ़मू, उरीमारी, भुरकुंडा, पतरातू, बड़कागांव, केरेडारी इलाके में क्रशर मालिक, ईंट भट्टा मालक, जमीन कारोबारी और ठेकेदार से लेवी वसूलना था। लेवी की रकम नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की धमकी देते हुए आगजनी, तोड़फोड़ और फायरिंग करना था। इसके खिलाफ अलग-अलग थाने में कुल 18 मामले दर्ज है।