Ranchi : रांचीवासियों के लिए खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद कल यानी 3 जुलाई को रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन होने जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इसका लोकार्पण करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम पंडरा स्थित ओटीसी ग्राउंड में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह को भव्य बनाने की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री का रोड शो भी प्रस्तावित है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
2.75 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर, लागत 300 करोड़ रुपये
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर कुल 2.75 किलोमीटर लंबा है और इसे 300 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। यह कॉरिडोर मंडार, रातू, बेरो और नागड़ी से शहर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएगा। इसके शुरू होने से रोजाना करीब एक लाख लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलने की संभावना है।
ट्रैफिक व्यवस्था में आएगा सुधार
इससे पहले राज्य सरकार ने सिरमटोली में कार्तिक बाबा फ्लाइओवर और अक्टूबर 2024 में कांटाटोली फ्लाइओवर का उद्घाटन किया था। इन दोनों फ्लाईओवर से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। अब रातू रोड कॉरिडोर के शुरू होने से रांची के पश्चिमी हिस्से में भी यातायात में सुगमता आएगी।
Also Read : गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौ’त
Also Read : क्वाड देशों ने पाकिस्तान को लगाई फटकार! पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, चीन को भी दी ये चेतावनी
Also Read : स्कूल वैन और पिकअप वैन की टक्कर, ड्राइवर की हालत नाजुक
Also Read : ED ने 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में दाखिल की चार्जशीट