Ranchi : रांची DC मंजूनाथ भजन्त्री ने शुक्रवार को रातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), रातू का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य कार्यालय की कार्यप्रणाली, कर्मियों की उपस्थिति, जनकल्याण योजनाओं की स्थिति और स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन करना था।
इस निरीक्षण में DC ने लॉग बुक, आगत-निर्गत पंजी, सेवा पुस्तिका, जनशिकायत पंजी, पेंशन फाइलें आदि की गहन जांच की। जहां निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मचारियों की उपस्थिति संदिग्ध पाई गई। इसके साथ ही साफ-सफाई में भी कमी पाई गई, जिस पर डीसी ने नाराजगी जताई और सुधार करने के निर्देश दिए।
बिचौलियों पर सख्त निर्देश:
डीसी ने कहा कि प्रखंड और अंचल कार्यालयों में बिचौलियों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सिर्फ वही लोग कार्यालय में आएं जिनका कार्य हो, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
जनसंपर्क और संवाद:
डीसी ने आम नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ समय पर देने को कहा। वहीं पात्र लोगों को योजनाओं से वंचित न रहने देने का निर्देश भी दिया।
स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण:
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डीसी ने वार्ड, दवा केंद्र, इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई, बिजली-पानी व्यवस्था और स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की जांच की। उन्होंने मरीजों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं और चिकित्सा पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
नेत्र जांच के माध्यम से संदेश:
निरीक्षण के दौरान डीसी ने खुद अपनी आंखों की जांच कराई और संदेश दिया कि स्वास्थ्य की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर मरीज को समय पर इलाज और दवाएं मिलनी चाहिए।
यह निरीक्षण प्रशासनिक कार्यप्रणाली को मजबूत करने और जनसेवा को और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।