Ranchi : भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ACB की रांची टीम ने गुरुवार को सिटी डीएसपी के रीडर सुनील पासवान को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार, सुनील पासवान ने एक मामले में मदद के एवज में एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता रिश्वत देने को तैयार नहीं था और उसने एसीबी में इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद एसीबी ने पूरे मामले की जांच और सत्यापन किया। जांच में रिश्वत मांगने की बात सही पाई गई। इसके बाद ACB ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत गुरुवार को सुनील पासवान को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम आरोपी को अपने साथ ले गई और उससे पूछताछ की जा रही है। एसीबी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि एसीबी अब मामले से जुड़े अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच करेगी।
Also Read : जदयू ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, 44 नामों की घोषणा, गोपाल मंडल का कटा टिकट
Also Read : रांची में होगा साउथ एशियन गेम्स का आयोजन, 6 देशों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

Also Read : रांची के रातु में शमशान के पास मिला युवती का श’व, पुलिस जुटी जांच में