Ranchi : राजधानी रांची में नशे का गंदा धंधा करने वालों को तगड़ा झटका लगा है। रांची पुलिस ने नशे के दस सौदागरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम अमित कुमार गुप्ता उर्फ बिट्टू, मुकेश कुमार यादव, मुन्ना यादव, चिकू यादव, सैयद समीर, बेबी परवीन, दीपक कुमार, राजू कुमार, टुटू कुमार साव और लिच्चू महतो बताये गये। इन लोगों को अभियान चलाकर 23 और 24 नवंबर की रात कांके और बरियातु थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से पकड़ा गया है। इनके पास से ब्राउन सुगर, गांजा, कफ सिरप, नकदी और कई उपकरण जब्त किए गए। इस बात का खुलासा रांची के सिटी एसपी पारस राणा ने किया है।
सिटी एसपी पारस राणा ने मीडिया को बताया कि रांची पुलिस कप्तान राकेश रंजन के निर्देश पर शहर के तमाम इलाकों में नशा और अड्डाबाजी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच गुप्त सूचना मिली थी कि कांके इलाके में नशे की कारोबार बैखौफ हो रहा है। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने आईआईसीएम के पास मैदान में छापामारी की। यहां से चार लोगों को पकड़ा गया। इनके पास से करीब 50 ग्राम ब्राउन सुगर, एक किलो गांजा, मोबाइल, पैकिंग सामग्री, लाइटर, दो ऑटो और एक स्कूटी जब्त हुई।
पूछताछ में सामने आए नामों के आधार पर पुलिस ने कोंगे जयपुर गांव में सैयद समीर के घर दबिश दी। यहां से 105 ग्राम ब्राउन सुगर, 1.6 किलो गांजा, 1.81 लाख रुपये नकद, डिजिटल मशीन और बड़ी मात्रा में पैकिंग सामग्री बरामद हुई। समीर और उसकी पत्नी बेबी परवीन को गिरफ्तार किया गया।

इसके बाद पुलिस ने ओमनगर, गांधी नगर में दीपक कुमार के घर छापा मारा। यहां से 50 ग्राम ब्राउन सुगर, 60 हजार रुपये नकद और पैकिंग सामग्री मिली। दीपक ने बताया कि पटना के बिहटा निवासी राजू कुमार नशा सामग्री सप्लाई करता है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। कांके क्षेत्र में पकड़े गए कुल 8 आरोपियों के पास से 202 ग्राम ब्राउन सुगर, 2.5 किलो गांजा और 2.41 लाख रुपये नकद मिले। इनकी बाजार कीमत करीब 21.50 लाख रुपये आंकी गई है।
बरियातु थाना क्षेत्र में हरिहरसिंह मोड़ के पास झोपड़पट्टी में छापामारी के दौरान दो युवक भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। इनके पास से एक कार्टन में 20 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप मिला। यह सामान बिना किसी वैध दस्तावेज के रखा गया था। मेडिसिन इंस्पेक्टर की जांच में यह नशीला पदार्थ पाया गया। दोनों आरोपी पहले भी नशे और महामारी अधिनियम के मामलों में चार्जशीटेड रह चुके हैं।
कांके थाना क्षेत्र से गिरफ्तार लोगों के नाम अमित कुमार गुप्ता उर्फ बिट्टू, मुकेश कुमार यादव, मुन्ना यादव, चिकू यादव, सैयद समीर, बेबी परवीन, दीपक कुमार, राजू कुमार बताये गये। वहीं, बरियातु थाना क्षेत्र से टुटू कुमार साव और लिच्चू महतो को गिरफ्तार किया गया। इन गिरफ्तार लोगों के पास से 202 ग्राम ब्राउन सुगर, 2.5 किलो गांजा, 20 बोतल कफ सिरप, 241630 रुपये कैश, दो ऑटो, एक स्कूटी, डिजिटल वजन मशीन, मोबाइल फोन और पैकिंग सामग्री पुलिस ने जब्त किये हैं। गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
Also Read : जमीन विवाद में की गयी थी फेरीवाले की ह’त्या, तीन गिरफ्तार

