Ramgarh : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव को गैर-दलीय घोषित किया है, लेकिन जेएलकेएम यानी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने इस चुनाव को राजनीतिक रंग दे दिया। शुक्रवार को जेएलकेएम की रामगढ़ इकाई ने नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए अनीता कुमारी को अपना उम्मीदवार घोषित किया। उम्मीदवार की घोषणा के तुरंत बाद चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर सक्रिय हो गए। रामगढ़ के डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने कहा कि जेएलकेएम की ओर से जारी पत्र और उम्मीदवार की घोषणा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करती है। डीसी के निर्देश पर रामगढ़ थाने में जेएलकेएम के नेताओं और अनीता कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पत्रक पर केंद्रीय अध्यक्ष का नाम
जेएलकेएम के लेटर हेड पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो का नाम भी शामिल है। जिलाध्यक्ष देवानंद कुमार महतो ने कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय समिति के निर्देश पर ही अनीता कुमारी को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया है। अनीता कुमारी, हुहुआ वार्ड संख्या-27 की निवासी हैं और उन्हें जेएलकेएम की ओर से नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है और चुनाव आयोग भी स्थिति पर नजर रखे हुए है।
Also Read : सरायकेला पुलिस ने अवैध हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार





