Ramgarh : क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को उन्होंने गोला से सिल्ली मोड़ तक बन रही नाली और ऊपरबरगा में चल रही सड़क कालीकरण परियोजना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों में कई खामियां और अनियमितताएं पकड़ीं, जिससे विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे इन कार्यों की जब ममता देवी ने खुद मौके पर जांच की, तो पाया कि नाली की ढलाई में भारी लापरवाही बरती जा रही है। जहां ढलाई 4 इंच मोटी होनी चाहिए थी, वहां मात्र 1 इंच की ढलाई की गई थी। इसी तरह ऊपरबरगा में बन रही सड़क के कालीकरण कार्य में भी 1 इंच की मोटाई की कटौती सामने आई।
इन खामियों को देखकर विधायक ने कड़ी नाराजगी जताई और तुरंत संबंधित उच्च अधिकारियों को जांच के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, “जनता के पैसों से हो रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। काम में गुणवत्ता और पारदर्शिता जरूरी है।”
