Palamu : झारखंड के पलामू जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में केमिकल टैंकर के चालक की मौत हो गई। यह घटना शनिवार तड़के सतबरवा थाना क्षेत्र के दुबियाखाड़ में नेशनल हाईवे-39 पर हुई।
सुबह करीब साढ़े चार बजे केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया। हादसे के बाद टैंकर से केमिकल का रिसाव शुरू हो गया, जिसकी चपेट में आने से चालक बुरी तरह झुलस गया और उसके हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं।
हाइवे से गुजर रहे अन्य ट्रक चालकों ने दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को देखकर तुरंत मदद की। उन्होंने चालक को बाहर निकालकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी रमेश कुमार मेहता (45) के रूप में हुई है।
सतबरवा थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि टैंकर रेहला से टंडवा जा रहा था और तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया।
अन्य चालकों ने आशंका जताई है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई होगी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और उनके पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Also Read : अदाणी फाउंडेशन की पहल से पांच युवाओं को मिली नौकरी
Also Read : अल्लू अर्जुन के छोटे भाई Allu Sirish ने की सगाई, परिवार और फिल्मी सितारों ने दी बधाई

