Gumla : गुमला जिला मुख्यालय के कोऑपरेटिव बैंक परिसर में आज रेलवे रिजर्वेशन काउंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व सांसद सुदर्शन भगत, पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव और पूर्व विधायक कमलेश मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में इस मौके पर हिस्सा लिया। बता दें कि पहले भी इसी स्थान पर रेलवे रिजर्वेशन काउंटर खुला था, लेकिन कुछ समय बाद बंद हो गया था, जिससे लोगों को परेशानी हुई। अब फिर से काउंटर खुलने से स्थानीय लोगों के चेहरे पर राहत देखने को मिली है।
हालांकि, गुमला के लोग अब भी इस बात से नाराज हैं कि आजादी के बाद भी जिले को रेलवे लाइन से सही तरीके से नहीं जोड़ा गया है। इस मुद्दे पर लोगों में आक्रोश है और कई इसे दुर्भाग्यपूर्ण मानते हैं।
उद्घाटन के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि उन्होंने इस दिशा में कई प्रयास किए हैं। पूर्व सांसद सुदर्शन भगत ने उम्मीद जताई कि जल्द ही प्रधानमंत्री इस क्षेत्र में रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे। वहीं, समीर उरांव ने बताया कि रेलवे लाइन के लिए सर्वे लगभग पूरा हो चुका है और आगे की कार्रवाई जल्द शुरू होगी। रेलवे लाइन से जुड़ने की उम्मीद से गुमला के लोग अब नई उम्मीदें लेकर खड़े हैं।