Ranchi : झारखंड के चक्रधरपुर मंडल के लोटापहाड़ स्टेशन के पास 9 से 25 अगस्त तक रेलवे लाइन ब्लॉक रहेगा। इस दौरान परिचालन और इंजीनियरिंग विभाग की निगरानी में जरूरी काम किए जाएंगे।
लाइन ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा
- टाटा-राउरकेला मेमू ट्रेन 9, 12, 16, 19 और 23 अगस्त को रद्द रहेगी।
- टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 9, 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त को नहीं चलेगी।
उत्कल एक्सप्रेस पुरी से 12, 19 और 26 अगस्त और ऋषिकेश से 9, 16 और 23 अगस्त को टाटानगर नहीं आएगी। ये ट्रेनें अब अपने बदले मार्ग से चलेंगी। इस बीच यात्रियों की भीड़ को देखते हुए थाणे-भिवंडी और संतरागाछी के बीच चार दिवसीय स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो टाटानगर स्टेशन से होकर गुजरेगी।
रेलवे ने यह भी बताया कि अक्टूबर से दिसंबर तक राउरकेला और कांसबहाल स्टेशन के बीच भी लाइन ब्लॉक रहेगा:
- 10 अक्टूबर से 16 दिसंबर के बीच अलग-अलग दिनों में ब्लॉक रहेगा।
- टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस और साउथ बिहार एक्सप्रेस दोनों तरफ से लगभग 20 दिन रद्द रहेंगी।
- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस के संचालन में भी 20 दिन कटौती होगी।
- उत्कल एक्सप्रेस संबलपुर के रास्ते चलेगी, टाटानगर नहीं आएगी।
इस लाइन ब्लॉक का असर झारसुगुड़ा, हटिया, राउरकेला, जबलपुर और जम्मू मार्ग की ट्रेनों पर भी पड़ेगा। यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, खासकर बिहार जाने वालों को सड़क मार्ग अपनाना पड़ सकता है।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर लें।
Also Read : पटना में गंगा के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का कहर, 50 हजार से अधिक लोग प्रभावित