New Delhi : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जर्मनी के पांच दिन के दौरे पर बर्लिन पहुंचे। उनका स्वागत इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) की टीम ने मालाओं और मुस्कान के साथ किया।
राहुल गांधी इस दौरान एक बड़े IOC कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे पूरे यूरोप के IOC नेताओं से मुलाकात करेंगे और भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कांग्रेस की वैश्विक पहुंच को मजबूत करना और पार्टी की विचारधारा को यूरोप में फैलाना है।
IOC ने बताया कि इस मौके पर पूरे यूरोप के अध्यक्ष राहुल गांधी से पार्टी मजबूत करने, एनआरआई मुद्दों और IOC की भूमिका पर चर्चा करेंगे। राहुल गांधी 17 दिसंबर को बर्लिन में भारतीय प्रवासियों से भी मिलेंगे।
दौरे की घोषणा संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान हुई थी, जिस पर भाजपा ने आलोचना की। भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि राहुल गांधी के लगातार दौरे उनके पार्टी के पतन का कारण हैं। वहीं, प्रियंका गांधी ने इस दौरे का बचाव करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आधा समय देश के बाहर बिताते हैं, इसलिए विपक्ष के नेताओं के विदेश दौरे पर सवाल उठाना उचित नहीं है। राहुल गांधी का यह जर्मनी दौरा 20 दिसंबर तक चलेगा।
Also Read : फरार आरोपी के घर पुलिस ने की कुर्की कार्रवाई


