Jammu-Kashmir : कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे। उन्होंने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए स्कूली बच्चों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा, “आपने भयावह स्थिति देखी है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। हालात जल्द सामान्य होंगे।”
राहुल गांधी ने पुंछ के एक स्कूल का भी दौरा किया, जो पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित हुआ है। उन्होंने छात्रों से बातचीत की और उनकी हिम्मत बढ़ाई। कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने बताया कि पुंछ में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, इसलिए राहुल गांधी खुद यहां आकर प्रभावितों से मिल रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी पुंछ के उन बड़े संस्थानों का भी निरीक्षण करेंगे जो गोलाबारी की चपेट में आए हैं। साथ ही वे उपराज्यपाल (LG) और मुख्यमंत्री के साथ भी बैठक करेंगे।
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए आम नागरिकों को निशाना बनाया था। इस गोलाबारी में अब तक 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें बच्चे, नागरिक और सुरक्षाबल के जवान शामिल हैं।
#WATCH | J&K | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi visits the civilian areas that were affected by cross-border shelling by Pakistan in Poonch pic.twitter.com/VhKcJkPyRs
— ANI (@ANI) May 24, 2025
Also Read : हाईवा के ड्राइवर को आई झपकी और फिर…
Also Read : मशहूर एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर
Also Read : रिफाइन भरा टैंकर अनियंत्रित होकर घाटी में पलटा, फिर…