Ranchi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को चाईबासा की विशेष अदालत में पेशी के लिए रांची से हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए। उनका हेलीकॉप्टर चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में उतरेगा। कोर्ट में उनकी मौजूदगी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। न्यायालय परिसर में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की विशेष जांच की जा रही है।