Bihar : मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद जावेद की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जिला स्कूल के पास की है, जहां जावेद अपने दोस्त राजू शाह के साथ चाय पी रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जावेद को चार गोलियां लगीं, जबकि राजू को दो गोली लगी है।
फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जावेद को मृत घोषित कर दिया। राजू शाह की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाना पुलिस और नगर DSP सीमा देवी मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से करीब आधा दर्जन खोखे बरामद किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा गया है। नगर DSP ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़ा लग रहा है। मृतक का मालीघाट में घर और एक प्रॉपर्टी डीलिंग ऑफिस भी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जांच जारी है।
Also Read : विदेश मंत्री एस. जयशंकर अब बुलेटप्रूफ कार से करेंगे सफर