Ranchi : रांची में 20 जुलाई को दो अहम परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी झारखंड हाईकोर्ट की सहायक पद की लिखित परीक्षा और UPSC की कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा। इन परीक्षाओं को शांतिपूर्ण और कदाचार-मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
निषेधाज्ञा लागू
परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में सुबह 6:30 बजे से शाम 7 बजे तक धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। आदेश रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री और DIG की निगरानी में सदर SDM उत्कर्ष कुमार ने जारी किया है।
UPSC परीक्षा के केंद्र
- एएसटीवीएस जिला विद्यालय, शहीद चौक
- राजकीय बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, बरियातू
हाईकोर्ट सहायक परीक्षा के 30 केंद्र, जिनमें प्रमुख हैं:
- बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नेवरी
- डीपीएस, धुर्वा
- डोरंडा कॉलेज
- सरला बिरला यूनिवर्सिटी
- मारवाड़ी कॉलेज
- विवेकानंद विद्या मंदिर, धुर्वा
इन बातों पर रहेगा प्रतिबंध:
- 5 या उससे ज्यादा लोगों का जमावड़ा
- लाउडस्पीकर का उपयोग
- हथियार, डंडा, विस्फोटक आदि लेकर चलना
- किसी भी तरह की सभा या बैठक
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखें और परीक्षा केंद्रों के पास भीड़ न लगाएं।
Also Read : नीतीश कुमार रेड्डी बने भीमावरम बुल्स के कप्तान, APL 2025 में कमान संभालेंगे
Also Read : मोतिहारी दौरे से पहले तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर निशाना