Johar Live Desk: राष्ट्र आज महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मना रहा है। सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन समेत कई गणमान्य नेता राजघाट और विजय घाट पहुंचे। यहां सभी ने दोनों महान नेताओं की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर मौन रखा और उन्हें नमन किया।
राजघाट पर महात्मा गांधी को याद करते हुए उनके सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों को दोहराया गया। भजन, सर्वधर्म प्रार्थना सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय घाट पहुंचे और शास्त्री जी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी की ईमानदारी और दृढ़ संकल्प ने कठिन समय में देश को मजबूती दी। उनका नारा ‘जय जवान, जय किसान’ आज भी प्रेरणा देता है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि गांधी जयंती बापू के असाधारण जीवन को याद करने का अवसर है। उन्होंने बताया कि गांधीजी की करुणा और सेवा भावना ने दुनिया को नई दिशा दी और भारत उनके विचारों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रहा है।

देशभर में इस अवसर पर स्वच्छता अभियान, प्रार्थना सभाएं, भजन संध्या, वाचन और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
Also read:राज्यपाल गंगवार और सीएम हेमंत ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि