प्रधानमंत्री ने लॉन्च किया ‘पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना’, 1 करोड़ घरों को मिलेगी 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली

नई दिल्ली: मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ लागू करने की घोषणा की है. पीएम मोदी ने योजना के लॉन्च को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए, हम ‘पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना’ शुरू कर रहे हैं. 75,000 करोड़ रुपये की लागत से हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि लोगों के बैंक खातों में सीधे दी जाने वाली ठोस सब्सिडी से लेकर भारी रियायती बैंक ऋण तक, केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों पर लागत का कोई बोझ न पड़े. सभी हितधारकों को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल से एकीकृत किया जाएगा जिससे और अधिक सुविधा होगी.

उन्होंने आगे कहा कि इस योजना को जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए, शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में छत पर सौर प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. साथ ही, इस योजना से लोगों की आय अधिक होगी, बिजली का बिल कम होगा और रोजगार सृजन होगा. साथ ही पीएम मोदी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आइए सौर ऊर्जा और सतत प्रगति को बढ़ावा दें. मैं सभी आवासीय उपभोक्ताओं, विशेषकर युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना में आवेदन करके इसे मजबूत करें.

बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आप www.pmsuryaghar.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.