Gayaji : गयाजी शहर की सबसे पुरानी समस्या जाम को अब हल करने की दिशा में कदम उठाए गए हैं। नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने इसे अपनी प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखा है। विधानसभा चुनाव जीतने और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद, वह अगले ही दिन पूरे शहर के ट्रैफिक का रिव्यू करने पहुंचे।
विधायक ने ट्रैफिक डीएसपी सुधीर कुमार के साथ लंबी बैठक कर शहर की ट्रैफिक समस्या का पूरा जायजा लिया। इसमें चर्चा हुई कि जाम मुख्य रूप से सड़कों पर अतिक्रमण, दुकानों का सामान, ठेले-खोमचे और गाड़ियों की अव्यवस्थित रेंगने के कारण होता है।
9 मुख्य जाम प्रभावित रूट पर फोकस
बैठक में गयाजी के 9 मुख्य रूट पर विशेष ध्यान दिया गया :

- जीबी रोड
- डेल्हा
- विष्णुपद मार्ग
- किरानी घाट रोड
- रमना रोड
- स्टेशन रोड
- टावर चौक
- मुफस्सिल मोड़
- केपी रोड और टिकारी रोड
इन रूट्स पर ट्रैफिक सिस्टम को नया रूप देने का फैसला लिया गया है।
विधायक के निर्देश :
- जाम प्रभावित सड़कों की वन-वे व्यवस्था की विस्तृत जांच करें। वाहन और पैदल मार्ग का सही अध्ययन करके अंतिम प्रस्ताव तैयार करें।
- शहर में अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई हो। सड़क और फुटपाथ दोनों आम लोगों के लिए खुले रहें।
डॉ. प्रेम कुमार ने कहा, “जाम से मुक्ति दिलाना मेरी प्राथमिकता है। मैं खुद मौके पर जाकर निगरानी करूंगा और जरूरत पड़ने पर जनता के हित में निर्देश जारी करूंगा। हमारा लक्ष्य गयाजी को जाम फ्री शहर बनाना है।”
Also Read : IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने 261 रन किए पूरे, भारत की विकेट तलाश जारी

