Ranchi : राज्य सरकार ने देवघर में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों का श्रीगणेश कर दिया है. CM हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रांची स्थित कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में बाबा बैद्यनाथ धाम बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार और वरीय अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की.
CM हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि, “जुलाई माह से शुरू होने वाले राजकीय श्रावणी मेला – 2025 की तैयारियों को लेकर रांची में बाबा बैद्यनाथ धाम-बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार एवं उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल हुआ.”
जुलाई माह से शुरू होने वाले राजकीय श्रावणी मेला – 2025 की तैयारियों को लेकर रांची में बाबा बैद्यनाथ धाम-बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार एवं उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल हुआ। pic.twitter.com/IgLh3hGg5W
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 23, 2025
श्रावण मास के दौरान लगने वाला यह मेला हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है. देश-विदेश से आए श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम में जल अर्पण के लिए जुटते हैं. बिहार के सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर श्रद्धालु पैदल यात्रा कर देवघर पहुंचते हैं, जिसे “कांवड़ यात्रा” कहा जाता है.
सरकार ने इस वर्ष भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अरघा सिस्टम को लागू करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा मेला के दौरान VIP दर्शन को स्थगित कर आम श्रद्धालुओं को प्राथमिकता दी जाएगी.
श्रावणी मेला में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य भर से प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा के कारण सबसे अधिक भीड़ होती है, ऐसे में सरकार ने विशेष तैयारी करने का निर्देश दिया है.
Also Read : रील्स और सेल्फी के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे युवा