Pakur : पाकुड़ जिले भर में काली पूजा की धूम मची हुई है। शमशान काली कालीतल्ला, राजपड़ा बालकेशरी काली मंदिर, नित्यकाली मंदिर मध्यपड़ा, खेपा काली मंदिर ग्वालपाड़ा, आनंदमोई और प्रखंड मुख्यालय काली मंदिर सहित कई जगहों पर प्रतिमाओं की तैयारी अंतिम चरण में है। मुख्य बाजारों और मोहल्लों में पंडालों की साज-सज्जा तेजी से हो रही है।
कारीगर और युवा समितियां व्यस्त
कारीगर दिन-रात मूर्तियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। युवाओं की समितियां सजावट, लाइटिंग और सुरक्षा व्यवस्था में जुटी हैं। इस बार कई पंडाल थीम आधारित बनाए जा रहे हैं, जो श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित करेंगे।
प्रशासन की सतर्कता
प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। पूजा स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है और सभी मां काली के दर्शन की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। पूजा के दौरान भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक कंट्रोल और इमरजेंसी सेवाएं अलर्ट रहेंगी। त्योहार शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने की अपील की गई है।

Also raed : भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में दी करारी शिकस्त, गिल की कप्तानी में 2-0 से जीती सीरीज
Also raed : नक्सलियों को तगड़ा झटका : पोलित ब्यूरो सदस्य सहित 60 ने किया सरेंडर
Also raed : नगर निकाय चुनाव : HC में हाजिर हुए मुख्य सचिव समेत कई वरीय अधिकारी