Ranchi : मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आज DC मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई। यह बैठक समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित की गई। बैठक में SSP चंदन कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया सहित कई प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
DC ने अधिकारियों को समारोह की तैयारी समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को वाटरप्रूफ पंडाल, गैलरी, कुर्सियों की व्यवस्था, मैदान समतलीकरण, बैरिकेटिंग और साउंड टॉवर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
वहीं, विद्युत प्रमंडल को बिजली और साउंडप्रूफ जेनरेटर की व्यवस्था पूरी करने का निर्देश दिया गया। पेयजल, वीआईपी टॉयलेट, अस्थायी शौचालय, सड़क मरम्मत, सफाई, चिकित्सा सुविधा और अग्निशमन की व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने के आदेश दिए गए।
DC ने सभी संबंधित विभागों को मिलकर कार्य करने और समय से पहले सारी तैयारियाँ पूरी करने को कहा ताकि समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
Also Read : जियो ने लॉन्च किया जियो-पीसी, अब टीवी बनेगा स्मार्ट कंप्यूटर, सिर्फ…
Also Read : ABVP ने राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2025 का किया विरोध, MLA को सौंपा ज्ञापन
Also Read : रामगढ़ में 480 किलो डोडा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
Also Read : CM को चायवाले की सलाह, कहा: इस बार मुख्यमंत्री बनें तो डिफेंडर लीजिए…
Also Read : चाकुलिया में महिला के साथ दरिंदगी का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
Also Read : महिला दरोगा रिश्वत मामले में निलंबित, ऑडियो वायरल होने पर SP ने की कार्रवाई
Also Read : भारत ने किया ‘प्रलय’ मिसाइल का लगातार दो बार सफल परीक्षण, 500KM तक है मारक क्षमता