Ranchi : झारखंड में शहरी नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारियां तेज हो गई हैं। यदि सब कुछ योजना के अनुसार चला तो राज्य में इस साल नवंबर में नगर निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं। इसको लेकर राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार के निर्देश पर अहम बैठक की गयी।
ओबीसी आयोग ने दी रिपोर्ट की समयसीमा
बैठक में ओबीसी आयोग के अध्यक्ष और सचिव भी मौजूद थे। आयोग ने सरकार को आश्वस्त किया कि सितंबर के पहले सप्ताह तक ट्रिपल टेस्ट रिपोर्ट सौंप दी जाएगी, जो पिछड़े वर्गों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति से जुड़ी होगी।
संत जेवियर्स कॉलेज को सौंपी गई जिम्मेदारी
ट्रिपल टेस्ट रिपोर्ट को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी संत जेवियर्स कॉलेज, रांची को दी गई है। कॉलेज को 31 अगस्त तक रिपोर्ट तैयार करनी है। आयोग द्वारा कराई गई निविदा में यह संस्था योग्य पाई गई।
जिलों का दौरा करेगी आयोग की टीम
15 जुलाई से आयोग की टीम हजारीबाग, कोडरमा और चतरा जिलों का दौरा करेगी। जिलों से मिली रिपोर्ट की जांच और स्थानीय लोगों से बातचीत कर वास्तविक स्थिति का अध्ययन किया जाएगा।
झारखंड में पिछड़ा वर्ग ठगा महसूस कर रहा – जानकी यादव
ओबीसी आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव ने कहा कि झारखंड में पिछड़ा वर्ग अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। उन्होंने बताया कि बिहार में जहां ओबीसी को 27% आरक्षण है, वहीं झारखंड में यह केवल 14% है। उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द निर्णय की अपील की। आयोग ने स्पष्ट किया है कि रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए और इसके लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।सरकार जल्द ही निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति करने की भी तैयारी में है, ताकि निकाय चुनाव में आ रही अड़चनों को दूर किया जा सके।
Also Read : जहरीली गैस से पिता-पुत्र की मौ’त, मोटर निकालने गए थे कुएं में