Sheohar : बिहार के CM नीतीश कुमार के शिवहर दौरे को लेकर जिले में हलचल तेज हो गई है। जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रविवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय, एडीएम मेघावी, एसडीएम अविनाश कुणाल, डीएसपी सुनील कुमार सिंह और ट्रैफिक डीएसपी भाई भरत कुमार ने बागमती कार्यालय परिसर में बने हेलीपैड का निरीक्षण किया।
युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू
अधिकारियों ने हेलीपैड और अन्य तैयारियों को तेज करने के आदेश दिए। हालांकि, दौरे की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि नीतीश कुमार दुर्गा पूजा से पहले शिवहर पहुंच सकते हैं। तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू हो गई हैं।
करोड़ों की योजनाओं का तोहफा
CM के दौरे के दौरान शिवहर को कई बड़ी योजनाओं का सौगात मिलने की उम्मीद है। नीतीश कुमार धार्मिक स्थल देकुली धाम, नए बस स्टैंड, फतेहपुर थाना के नए भवन और कई पंचायत भवनों का उद्घाटन कर सकते हैं।
प्रशासन अलर्ट मोड में
जिले के सभी अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। CM के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से हो सके। शिवहर में इस दौरे को लेकर लोगों में उत्साह है, क्योंकि इससे जिले के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।
Also Read : एशिया कप 2025 : टीम इंडिया बिना जर्सी स्पॉन्सर के उतरेगी, ड्रीम-11 ने खत्म किया करार