Ranchi : रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच होने जा रहा है। स्टेडियम में इस मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मैदान की सफाई, स्टैंड्स की सजावट और टीमों के स्वागत की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ग्राउंड स्टाफ और क्यूरेटर पिच और आउटफील्ड की नियमित जांच और मेंटेनेंस में लगे हुए हैं, ताकि बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए अनुकूल पिच तैयार हो।
यादगार अनुभव देने की तैयारी
जेएससीए के अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने बताया कि स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया जा रहा है। उनका कहना है कि रांची में लगातार अंतरराष्ट्रीय मुकाबले आयोजित करना संस्था का लक्ष्य है। खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम को नया रूप दिया गया है और दीवारों पर झारखंड और दक्षिण अफ्रीका की संस्कृति पर आधारित पेंटिंग्स बनाई गई हैं, ताकि दोनों टीमों को खास अनुभव मिल सके।
फूड आइटम्स तय दर पर उपलब्ध
शाहदेव ने कहा कि मैच के दौरान खाने-पीने की चीजें तय कीमत पर ही मिलेंगी। उन्होंने बताया कि पिछली बार कुछ शिकायतें आई थीं, इसलिए इस बार सभी वस्तुओं की दरें पहले से तय कर दी गई हैं और उसका कड़ाई से पालन किया जाएगा।

सुरक्षा और समन्वय
मैच के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन, जेएससीए और पुलिस विभाग के बीच लगातार समन्वय बैठकें हो रही हैं। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। दोनों टीमें रेडिसन ब्लू होटल में ठहरेंगी और एयरपोर्ट से होटल व अभ्यास स्थल तक विशेष सुरक्षा व यातायात प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा।
Also Read : सर्दियों में खांसी-जुकाम और बलगम से बचने के लिए इन 4 चीजों से दूर रहें

