Ranchi : विजयादशमी के खास मौके पर रांची का ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान एक बार फिर रावण दहन का गवाह बनने जा रहा है। दशकों पुरानी इस परंपरा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। आयोजन समिति ने तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दे दिया है।
मैदान में मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग और झांकियों की सजावट का काम जोरों पर है।
70 फीट ऊंचा रावण बनेगा आकर्षण का केंद्र
इस बार रावण के साथ-साथ कुंभकरण और मेघनाथ के भी विशाल पुतले बनाए गए हैं। रावण का पुतला 70 फीट, कुंभकरण का 65 फीट और मेघनाथ का 60 फीट ऊंचा होगा। इन पुतलों को देखने के लिए रांची ही नहीं, आसपास के जिलों से भी भारी संख्या में लोग जुटेंगे।

आधुनिक लाइटिंग और आतिशबाजी का रोमांच
इस वर्ष आयोजन में आधुनिक तकनीक से की गई आतिशबाजी और विशेष लाइटिंग का इस्तेमाल किया जाएगा, जो दर्शकों को एक नया अनुभव देगा।
धार्मिक भावनाएं और सामाजिक संदेश
रावण दहन केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि यह अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक भी है। यही कारण है कि लोग पूरे परिवार के साथ इस आयोजन में शामिल होते हैं। बच्चों और युवाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां खास आकर्षण का केंद्र रहेंगी। आयोजन समिति का मानना है कि यह पर्व समाज को बुराई से दूर रहने और सत्य के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है।
Also Read : दशहरा 2025 : आज मनाया जा रहा है विजयादशमी का पर्व, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक
Also Read : PM मोदी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को जयंती पर दी श्रद्धांजलि