Deoghar : झारखंड के देवघर जिले में प्रसव के समय एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। हालांकि महिला की नवजात बच्ची सुरक्षित है, लेकिन मां की मौत से परिजनों में शोक और आक्रोश व्याप्त है। घटना सुभाष चौक स्थित श्री साईं राम हॉस्पिटल से सामने आई है। परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत होते ही अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी मौके से फरार हो गए, जिससे गुस्साए परिजनों का आक्रोश और भी बढ़ गया। उनका कहना है कि यह मौत डॉक्टर की लापरवाही और समय पर इलाज न मिलने के कारण हुई है।
अस्पताल परिसर में हंगामा
महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल परिसर में जबरदस्त हंगामा करने लगे। विरोध-प्रदर्शन के दौरान हालात इतने बिगड़ गए कि पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। परिजनों ने बताया कि महिला को अस्पताल में सिर्फ साधारण प्रसव के लिए लाया गया था। वह पूरी तरह स्वस्थ थी, लेकिन इलाज में हुई कथित लापरवाही ने उसकी जान ले ली। इस घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रशासन से जांच की मांग
मृतका के परिजनों ने इस मामले में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से जांच की मांग की है। उन्होंने दोषी डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। घटना के बाद अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। परिजनों की मांग है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।
Also Read : भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी से हटेगा Dream11 का नाम, BCCI को बड़ा झटका!