Johar Live Desk : फ्रांस में चल रहे 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल में झारखंड की मिट्टी से जुड़ी संथाली फीचर फिल्म ‘सुंडी: रॉबिन हुड ऑफ संताल्स’ का पोस्टर 18 मई को भव्य तरीके से लॉन्च किया गया। यह झारखंड के लिए गर्व की बात है, क्योंकि यह पहली बार है जब राज्य की किसी आदिवासी भाषा की फिल्म को अंतरराष्ट्रीय मंच पर इतनी बड़ी पहचान मिली है।
पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ स्थित सुंडीसोल गांव के रहने वाले कृष्णा सोरेन, जो पुणे के एफटीआईआई से प्रशिक्षित हैं, इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और “सुंडी” नाम के ऐसे युवक की कहानी है, जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है और गरीबों की मदद करता है। फिल्म में साहस, समुदाय और बलिदान को दर्शाया जाएगा।
फिल्म की कहानी कृष्णा सोरेन और रवि राज मुर्मू ने मिलकर लिखी है। रवि इस फिल्म के सह-निर्देशक होंगे। फिल्म की शूटिंग घाटशिला, धालभूमगढ़, सोनाखून और जमशेदपुर में की जाएगी। कृष्णा सोरेन ने झारखंड सरकार से अपील की है कि वह आदिवासी भाषाओं की फिल्मों को वित्तीय सहायता दे और झारखंड को फिल्म निर्माण का केंद्र बनाए।
Also Read : अमेरिका ने हार्वर्ड पर कसा शिकंजा, विदेशी छात्रों के दाखिले पर रोक
Also Read : लैंड फॉर जॉब मामला : राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद सुनवाई आज