Johar Live Desk : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म के पोस्टर रिलीज कर दिया है. फिल्म के पोस्टर ने खासा ध्यान आकर्षित किया है. आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने खुद इस फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया और रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी.
View this post on Instagram
पोस्टर में दिखा आमिर खान का नया लुक
फिल्म के पोस्टर में आमिर खान एक स्टूल पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं, जबकि उनके आसपास डिसेबल्ड बच्चों की एक फुटबॉल टीम भी दिखाई दे रही है. पोस्टर के ऊपर लिखा गया है, “सितारे जमीन पर: सबका अपना-अपना नॉर्मल.” यह संदेश फिल्म के सार को दर्शाता है, जिसमें हर व्यक्ति की अपनी विशेषताएं और क्षमताएं होती हैं.
रिलीज डेट का हुआ खुलासा
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने पोस्टर के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट भी शेयर की है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “प्यार, हंसी और खुशी का जश्न मनाती एक फिल्म.” फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब फैंस इस फिल्म को देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं, खासकर यह देखते हुए कि यह फिल्म 2007 में आई ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है.
फिल्म में दिखेंगे नए चेहरे
इस बार आमिर खान के साथ 10 नए चेहरे नजर आएंगे. इन चेहरों में गोपी कृष्ण वर्मा, अरूष दत्ता, वेदांत शर्मा, सम्वित देसाई, आशीष पेंडसे, आयुष भंसाली, ऋषभ जैन, ऋषि शाहानी, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर का नाम शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार फिल्म में अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा भी आमिर के साथ नजर आ सकती हैं, हालांकि पोस्टर में उनका कोई भी संकेत नहीं मिला है. अब देखना यह है कि ‘सितारे जमीन पर’ फैंस को ‘तारे जमीन पर’ की तरह दिल छू लेने वाली कहानी पेश कर पाती है या नहीं.
Also Read : इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन सड़क हादसे में घायल