Patna : कांग्रेस की केरल इकाई के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बिहार की सियासत में हंगामा खड़ा कर दिया। केंद्र सरकार की जीएसटी नीतियों पर तंज कसते हुए पोस्ट में बिहार को बीड़ी से जोड़ा गया, जिसे बिहार के नेताओं ने अपमानजनक बताया। पोस्ट अब डिलीट हो चुका है, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।
क्या था पोस्ट में :
केरल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “बीड़ी और बिहार दोनों ‘बी’ से शुरू होते हैं, और अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता।” यह तंज बीड़ी पर जीएसटी की दरों में कमी को लेकर था। बीजेपी ने इसे बिहार और इसके लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला करार दिया।
सम्राट चौधरी का पलटवार
बिहार के डिप्टी CM और BJP नेता सम्राट चौधरी ने इस पोस्ट को “बिहार का अपमान” बताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “पहले हमारे माननीय PM नरेंद्र मोदी की पूजनीय माता जी का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान — यही है कांग्रेस का असली चरित्र, जो बार-बार सामने आ रहा है।”
पहले हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूजनीय माता जी का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान — यही है कांग्रेस का असली चरित्र, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है। pic.twitter.com/VvliP16tTJ
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) September 5, 2025
विवाद क्यों गहराया :
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और इस पोस्ट ने सियासी माहौल को गर्मा दिया। BJP और JDU ने इसे बिहार के स्वाभिमान से जोड़कर कांग्रेस पर हमला बोला। JDU नेता संजय झा ने कहा, “बी से बुद्धि भी होती है, जो कांग्रेस के पास नहीं।” BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तंज कसा, “अगर बी से बिहार और बीड़ी, तो सी से कांग्रेस और करप्शन।”
कांग्रेस ने हटाया पोस्ट
विवाद बढ़ने पर कांग्रेस ने पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन बीजेपी और जेडीयू इसे चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में हैं। बिहार की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का यह मामला सियासत में और तूल पकड़ सकता है।