Palamu : पलामू रेंज में संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। अब तक खुलेआम वारदातों को अंजाम देने वाले कुख्यात गैंगस्टरों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम के अनुसार, कई बड़े अपराधियों के खिलाफ लाखों रुपये के इनाम की घोषणा की जाएगी। इनमें सबसे पहले राहुल दुबे और राहुल सिंह पर कार्रवाई होगी।
इनाम की घोषणा अब डीआईजी स्तर से
पहले अपराधियों पर इनाम की घोषणा राज्य सरकार के स्तर से होती थी, लेकिन अब यह अधिकार रेंज के डीआईजी को मिल गया है। इसी के तहत डीआईजी नौशाद आलम ने साफ किया है कि जो अपराधी मुख्यधारा में नहीं लौटेंगे, उनके खिलाफ इनाम घोषित कर गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज की जाएगी।
टारगेट पर संगठित गिरोह, संपत्ति जांच भी शुरू
पलामू, गढ़वा और लातेहार जिलों में सक्रिय कई संगठित अपराधी गिरोहों को पुलिस ने टारगेट पर लिया है। इन अपराधियों की संपत्ति जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। गिरोहों से जुड़े लोगों के बैंक अकाउंट, ज़मीन-जायदाद और अन्य संसाधनों की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि अवैध कमाई पर चोट की जा सके।
दो महीनों में 18 से अधिक गिरफ्तारी
पिछले दो महीनों में पुलिस ने पलामू और लातेहार जिलों से 18 से अधिक संगठित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी का संबंध नेशनल हाईवे निर्माण स्थल और रेलवे प्रोजेक्ट साइट पर फायरिंग और रंगदारी वसूली जैसे मामलों से था।
जेल से बाहर गैंग के सदस्य भी रडार पर
डीआईजी ने बताया कि राहुल दुबे और राहुल सिंह के कई साथी अभी जेल से बाहर हैं और आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं। ऐसे लोगों की निगरानी की जा रही है, और यदि वे सुधरकर समाज की मुख्यधारा में नहीं आते हैं, तो उन पर भी इनाम घोषित कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यधारा में लौटने की अपील
डीआईजी नौशाद आलम ने एक बार फिर अपराधियों और नक्सलियों से अपील की है कि वे हिंसा और अपराध का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटें। पुलिस की प्राथमिकता है कि अपराध को खत्म कर क्षेत्र में शांति और विकास को बढ़ावा दिया जाए।