Bihar : नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के लीला बीघा गांव में पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। यह घटना उस वक्त हुई जब पुलिस एक वायरल वीडियो की जांच के सिलसिले में गांव में छापेमारी कर रही थी। वीडियो में कुछ लोगों को खुलेआम हथियार लहराते और फायरिंग करते हुए देखा गया था। पुलिस जब गांव पहुंची तो स्थानीय अपराधियों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में सहायक उप-निरीक्षक (ASI) आर.के. सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। मौके से दो मुख्य आरोपियों संजय यादव और भुनेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है। यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले मार्च 2025 में भी मुंगेर, अररिया और भागलपुर में पुलिस टीमों पर हमले हो चुके हैं।
Also Read : ऊपर-नीचे हुई घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत, जानें अपने शहर का रेट
Also Read : पटना एयरपोर्ट पर युवक के बैग में मिला जिंदा कारतूस
Also Read : बिहार के सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक हटी
Also Read : CM नीतीश आज महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा को दिखाएंगे हरी झंडी