Palamu : पलामू जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगियाही रेल पटरी के पास 16 अगस्त की सुबह मिले एक युवक के क्षत-विक्षत शव मामले में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में प्रेम प्रसंग को वजह बताते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले का खुलासा करते हुए पलामू पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 22 वर्षीय अमरेन्द्र सिंह उर्फ बब्लू सिंह के रूप में हुई थी, जो ग्राम सुआ का निवासी था। शुरुआती तौर पर मामला ट्रेन दुर्घटना जैसा प्रतीत हो रहा था, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स की जांच के बाद हत्या की पुष्टि हुई।
जांच में पता चला कि अमरेन्द्र का पिछले पांच सालों से काजल कुमारी नाम की युवती से प्रेम संबंध था। वर्ष 2022 में काजल की शादी हो गई थी, फिर भी अमरेन्द्र का उससे संपर्क बना हुआ था। पुलिस के अनुसार, काजल के परिजन इस रिश्ते से नाखुश थे और लंबे समय से इसका विरोध कर रहे थे।
पुलिस का कहना है कि 15 अगस्त की रात अमरेन्द्र, काजल से मिलने उसके गांव गया था, जहां उसे लड़की के परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अमरेन्द्र को पकड़कर अपने घर लाया और वहां रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद, हत्या को दुर्घटना दिखाने की मंशा से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए योगेन्द्र यादव, राकेश यादव, कलावती देवी और बृक्ष यादव को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी ग्राम सुआ, थाना सदर के रहने वाले हैं।
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई रविन्द्र कुमार सिंह के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 85/2025 दर्ज की गई है और मामले में BNS की धाराएं 103(1), 238 और 61(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है।
पुलिस का कहना है कि मामले में अभी पूछताछ और तकनीकी जांच जारी है। आगे और भी तथ्य सामने आने की संभावना है। फिलहाल चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।