Bhagalpur : भागलपुर के मधुसुदनुपर थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे 03 अपराधकर्मी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। उनके पास से दो कट्टा, सात गोलियां, खोखा एवं लूटी गई राशि बरामद की गई है। मामले की जानकारी शुक्रवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने दी। सिटी एसपी ने बताया कि बीते गुरुवार को सूचना मिली कि मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के गोलाहू स्थित बहियार में कुछ अपराधकर्मी किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे हैं। इन गुंडों ने मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मर्डर केस में वांटेड हैं। इन लोगों पर सबौर थाना क्षेत्र में लूट में शामिल होने का भी इल्जाम है।
SP ने बताया कि सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एसएसपी ने सिटी एसपी की नेतृत्व और सिटी डीएसपी-02 की देखरेख में एक छापेमारी दल का गठन किया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 अपराधकर्मी को 02 देसी कट्टा, जिंदा कारतूस-07, खोखा-02 एवं बिंडोलिया के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधी लालजी कुमार और सन्नी कुमार मुंगेर का रहने वाला है। वहीं सिटी यादव भागलपुर के गोलाहु में रहता है। गिरफ्तार तीनों अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है। इन लोगों के खिलाफ भागलपुर और मुंगेर के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।
Also Read : पंडरा में दिनदहाड़े महिला से सोने की चेन छिनतई, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
Also Read : राजस्व कर्मचारी 20 हजार घूस लेते रंगेहाथ धराया, ACB ने किया गिरफ्तार
Also Read : हटिया रेलवे स्टेशन पर RPF को बड़ी कामयाबी, 25 किलो गांजा बरामद, दो अरेस्ट
Also Read : गर्मी-बरसात के बीच बढ़ रहा डिहाइड्रेशन का खतरा, ऐसे रखें खुद को हाइड्रेट
Also Read : ताबिश अंसारी म’र्डर केस का खुलासा, नशे का इंजेक्शन देकर की गई थी ह’त्या
Also Read : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय पुलिस मीट का समापन, IG क्रांति कुमार गाढ़ीदेशी ने किया सम्मान समारोह में शिरकत