Jamshedpur: एमजीएम थाना क्षेत्र के धर्मबांधा नाले से सोमवार सुबह एक युवती का शव बरामद हुआ। शव के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे और गला रेतकर हत्या की गई थी। मृतका की पहचान शंकोसाई निवासी सोनिया सिंह सरदार के रूप में हुई। पुलिस ने मामले में सोनिया के पति जयराम को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में जयराम ने अपना जुर्म कबूल किया है।
उसने बताया कि दो वर्ष पूर्व उसने सोनिया से प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच संबंध बिगड़ गए थे। सोनिया किसी और से बात करती थी, जिससे दोनों अलग रहने लगे थे। रविवार रात सोनिया अपनी सहेली के साथ घर से निकली थी। इसी दौरान जयराम ने रास्ते में उसे रोका और झगड़े के बाद बहला-फुसलाकर एक अर्धनिर्मित मकान में ले गया।
वहां पहले उसे अपने हाथों से खाना खिलाया, फिर गले लगाकर ब्लेड से गला रेत दिया। इसके बाद दाउली से भी वार किया। हत्या के बाद उसने शव के हाथ-पैर को रस्सी से बांधा, बोरे में भरा और साइकिल से नाले में फेंक दिया।
Also read: सरायकेला में 62 चोरी के मोबाइल और टैब के साथ युवक गिरफ्तार
Also read:रेलवे स्टेशन पर शराब तस्करी का पर्दाफाश, RPF ने युवक को पकड़ा…