Jamshedpur: जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में एक खूनी संघर्ष की घटना सामने आई है, जहां न्यू ग्वाला बस्ती काली मंदिर के पास पड़ोसियों के बीच जमकर विवाद हुआ। बताया जाता है कि पहले से चली आ रही तनातनी ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद कुछ लोगों ने पड़ोसी के घर में घुसकर लाठी, डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में भीम यादव नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
भीम यादव को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। भीम यादव उर्फ सरल यादव की शिकायत पर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें विजय यादव उर्फ पटेल यादव, जितेंद्र यादव, सुरेमन यादव, सत्येंद्र यादव, संतोष यादव उर्फ मोटू और संजय यादव शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया था और इलाके में पहले भी उनके बीच विवाद की स्थिति बनी हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
Also read:रूपा तिर्की मौत केस में सीबीआई का एक्टिव इन्वेस्टिगेशन मिशन, क्वार्टर की जांच और पड़ोसियों से पूछताछ