Ayodhya : अयोध्या में आज यानी मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भव्य ध्वजारोहण समारोह होगा। PM मोदी दोपहर करीब 12 बजे मंदिर के शिखर पर भगवा पताका फहराएंगे। यह आयोजन मार्गशीर्ष मास की शुभ पंचमी और श्रीराम-सीता विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त में किया जा रहा है।
PM का कार्यक्रम
सुबह 9:30 बजे प्रधानमंत्री महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सेना के तीन हेलीकॉप्टर साकेत महाविद्यालय तक उड़ान भरेंगे, जहां तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। यहीं पीएम का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। इसके बाद वह सड़क मार्ग से लगभग एक किलोमीटर दूर वीआईपी गेट नंबर-11 से राम मंदिर में प्रवेश करेंगे।
ध्वजारोहण से पहले सुबह 10 बजे वह सप्त मंदिरों में दर्शन करेंगे। इनमें महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी के मंदिर शामिल हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री शेषावतार मंदिर और सुबह 11 बजे माता अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचेंगे। अंत में वह राम दरबार गर्भगृह में दर्शन-पूजन करेंगे।

विशेष ध्वज
मंदिर शिखर पर फहराया जाने वाला झंडा 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा होगा। इसमें भगवान सूर्य की आकृति, कोविदारा पेड़ की तस्वीर और ‘ॐ’ का चिह्न बना है।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
PM की यात्रा को देखते हुए अयोध्या में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
- जिले और अयोध्या धाम की सीमाएं सील कर दी गई हैं।
- बिना पास किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है।
- उदया चौराहे से रामपथ तक बैरिकेडिंग की गई है और सभी गलियां सील हैं।
- रोड शो मार्ग पर इमारतों की छतों पर सशस्त्र जवान तैनात हैं।
- ड्रोन और सीसीटीवी से लगातार निगरानी हो रही है।
- PM की सुरक्षा के लिए एसपीजी, एनएसजी, एटीएस समेत लगभग 600 कमांडो और करीब 30 हजार सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि सुरक्षा का विस्तृत प्लान तैयार है। नयाघाट के फ्लोटिंग कंट्रोल रूम से जलमार्ग की निगरानी और जियो-फेंसिंग के माध्यम से पूरे क्षेत्र पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Also Read : अदाणी पावर प्लांट परिसर में प्रोजेक्ट “उड़ान” का शुभारंभ, 133 स्कूलों के प्रिंसिपल हुए शामिल

