New Delhi : PM नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने देश के कई हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश से उत्पन्न चुनौतियों का जिक्र किया। उन्होंने NDRF, SDRF और अन्य सुरक्षाबलों की सराहना की, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को अंजाम दिया।
पुलवामा क्रिकेट मैच की तारीफ
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर की दो बड़ी उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने पुलवामा के स्टेडियम में रिकॉर्ड भीड़ के साथ आयोजित डे-नाइट क्रिकेट मैच की प्रशंसा की, जो रॉयल प्रीमियर लीग का हिस्सा था। उन्होंने कहा, “पहले यह असंभव लगता था, लेकिन मेरा देश अब बदल रहा है।” ‘मन की बात’ का सीधा प्रसारण आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो), दूरदर्शन और डीडी न्यूज पर किया गया। इसके अलावा, यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और एक्स जैसे सोशल मीडिया मंचों पर भी उपलब्ध रहा।
124वें एपिसोड में ये थी चर्चा
पिछले एपिसोड में पीएम मोदी ने अंतरिक्ष, विज्ञान और खेल जैसे विषयों पर बात की थी। उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की उपलब्धियों का भी जिक्र किया था। बता दें कि 2014 में शुरू हुए इस लोकप्रिय कार्यक्रम में पीएम मोदी ने विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
पीएम मोदी का विदेश दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में विदेश दौरे पर हैं। जापान के बाद वह SCO (शंघाई सहयोग संगठन) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन पहुंचे हैं। सात साल बाद पीएम मोदी ने चीन की धरती पर कदम रखा है। इस दौरान उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी हुई।
SCO सम्मेलन पर दुनिया की नजरें
SCO शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी, शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक मंच पर आने की संभावना है, जिस पर वैश्विक समुदाय की नजरें टिकी हैं।
Also Read : वैज्ञानिकों ने बनाया बर्ड फ्लू पकड़ने वाला AI टूल, अब जल्दी होगी बीमारी की पहचान