Patna : PM नरेंद्र मोदी मई महीने में बिहार के दो अहम दौरों पर आ सकते हैं. ये दौरे आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए काफी रणनीतिक माने जा रहे हैं. BJP सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी मई के पहले सप्ताह में पटना पहुंच सकते हैं, जबकि 30 मई को उनका शाहाबाद क्षेत्र का दौरा संभावित है. हालांकि, इन दौरों को लेकर आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि 4 मई को पटना में आयोजित होने वाले “खेलो इंडिया” के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी शिरकत कर सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में मधुबनी जिले के झंझारपुर में हुई रैली के दौरान PM को इस कार्यक्रम में आने का औपचारिक निमंत्रण दिया था.
इसके बाद PM का दूसरा संभावित दौरा 30 मई को शाहाबाद क्षेत्र में हो सकता है, हालांकि यह तय नहीं है कि यह रैली औरंगाबाद में होगी या सासाराम में. दोनों ही जगहों पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. BJP के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में हाल ही में हुई कोर कमेटी की बैठक में इन संभावित दौरों को लेकर रणनीति बनाई गई. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद थे.
बैठक में यह तय किया गया कि पार्टी की सांगठनिक गतिविधियों को तेज किया जाएगा. बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मेलनों का आयोजन और प्रदेश कमेटी के गठन को प्राथमिकता दी जा रही है. गौरतलब है कि मगध और शाहाबाद क्षेत्र एनडीए के लिए चुनौतीपूर्ण रहे हैं. बीते लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में एनडीए को बड़ा झटका लगा था. महागठबंधन ने बिहार की कुल 9 लोकसभा सीटों में से 7 सीटें इन्हीं क्षेत्रों से जीती थीं. ऐसे में पीएम मोदी के ये संभावित दौरे BJP की रणनीतिक पहल माने जा रहे हैं ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में पार्टी की पकड़ मजबूत की जा सके.
Also Read : IPL 2025: प्लेऑफ की उम्मीदें बचाने के लिए CSK की भिड़ंत SRH से, चेपॉक में होगा महामुकाबला