Johar Live Desk : PM नरेंद्र मोदी 27 जुलाई से दो दिवसीय तमिलनाडु यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह लगभग 4500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंथिरन ने दी।
पीएम मोदी का दौरा तूतीकोरिन एयरपोर्ट से शुरू होगा, जहां वे नवविस्तारित हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री त्रिची जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। यात्रा के दूसरे दिन यानी 28 जुलाई को पीएम मोदी गंगईकोंडा चोलपुरम पहुंचकर ऐतिहासिक मंदिर के दर्शन करेंगे और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
भाजपा नेता टीटीवी दिनाकरन ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनावों में एनडीए को जीत मिलेगी और राज्य में गठबंधन सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि सभी सहयोगी दलों को सरकार में उचित भागीदारी दी जाएगी।
भाजपा राज्य में संगठन को मजबूत करने में जुटी है और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारियों में लगे हैं। नागेंथिरन ने कहा कि जनता डीएमके सरकार को हटाने के लिए तैयार है और बदलाव की बयार साफ दिखाई दे रही है।
Also Read : मिश्रीलाल यादव की विधानसभा सदस्यता फिर से बहाल, हाईकोर्ट के आदेश के बाद अधिसूचना जारी
Also Read : NSDL 30 जुलाई को लॉन्च करेगा IPO, सेबी के पास दाखिल किया गया दस्तावेज़
Also Read : कांवरियों से भरी पिकअप गाड़ी पलटी, 30-35 श्रद्धालु जख्मी, सात की हालत नाजुक
Also Read : रांची को मिलने जा रही है हाईटेक फ्लैश चार्जिंग बस, सफर होगा सस्ता और आरामदायक
Also Read : सोना-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, सावन में छुआ नया शिखर
Also Read : झारखंड कैबिनेट की बैठक आज शाम 4 बजे, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर