Ranchi : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को फोन पर बात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए संवेदनाएं प्रकट कीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सामाजिक और राजनीतिक योगदान को याद करते हुए उन्हें एक प्रभावशाली जननेता बताया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई और कहा कि शिबू सोरेन का जीवन जनजातीय समाज और वंचित वर्गों की आवाज को बुलंद करने के लिए समर्पित रहा।