Johar Live Desk: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे त्यागपत्र में कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों के चलते तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं ताकि वह अपनी स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता दे सकें। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति समेत कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
वहीं, कांग्रेस पार्टी ने इस इस्तीफे को लेकर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा क्यों दिया। उनके मुताबिक केवल स्वास्थ्य कारणों को वजह बताना काफी नहीं है, इसके पीछे कुछ और गंभीर कारण हो सकते हैं।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी इस पूरे घटनाक्रम पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि सोमवार दोपहर 12:30 बजे उपराष्ट्रपति धनखड़ की अध्यक्षता में राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई थी, जिसमें जेपी नड्डा और किरण रिजिजू सहित कई सदस्य शामिल थे। बैठक में तय हुआ कि शाम 4:30 बजे फिर से बैठक होगी।
हालांकि, तय समय पर उपराष्ट्रपति बैठक में पहुंचे लेकिन नड्डा और रिजिजू नहीं आए। जयराम रमेश के अनुसार, इस बारे में धनखड़ को पहले से सूचित भी नहीं किया गया, जिससे वे व्यक्तिगत रूप से आहत हुए। इसके बाद बैठक को मंगलवार दोपहर 1 बजे के लिए टाल दिया गया।
जयराम रमेश ने यह भी दावा किया कि सोमवार दोपहर 1 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच कुछ गंभीर हुआ, जिसकी वजह से दोनों मंत्री दूसरी बैठक में जानबूझकर नहीं आए। उन्होंने इशारा किया कि इसी के बाद उपराष्ट्रपति के इस्तीफे का फैसला लिया गया।