New Delhi : PM नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आज सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शिबू सोरेन के निधन की सूचना मिलते ही पीएम अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत सांसद के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान PM ने शिबू सोरेन के सामाजिक और राजनीतिक योगदान को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
शिबू सोरेन, जिन्हें ‘दिशोम गुरु’ के नाम से भी जाना जाता था, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के संस्थापक और झारखंड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नेता थे। उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर है।