
Johar Live Desk: नेपाल की नई अंतरिम सरकार के गठन के बाद, अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कर्की ने गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों, नेपाल की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और भविष्य में सहयोग पर चर्चा की।
नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, सुशीला कर्की ने पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।
कर्की ने बातचीत में हाल ही की राजनीतिक घटनाओं, पुनर्निर्माण कार्यों और आगामी चुनाव में भारत के सहयोग की उम्मीद जताई। उन्होंने नेपाल और भारत के सदियों पुराने संबंधों को और मजबूत करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल में हाल ही में हुई जनहानि पर गहरी संवेदना व्यक्त की और देश में शांति व स्थिरता बहाल करने के प्रयासों में भारत का पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया। उन्होंने नेपाली राष्ट्रीय संविधान दिवस पर सुशीला कर्की और नेपाली जनता को शुभकामनाएं दीं। मोदी ने इस बातचीत के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी अपने विचार साझा किए और भारत की ओर से नेपाल को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
Also read:सीढ़ी से गिरकर जैप-6 जवान की मौ’त, परिवार और साथी सदमे में…
Also read:डायन बिसाही का आरोप में भाई ने भाई और भाभी पर किया चाकू से हमला…