Giridih : गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब बराकर नदी पुल पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के समय वाहन हजारीबाग से जनरेटर गिरिडीह पहुंचाकर वापस लौट रहा था।
चालक सुनील कुमार यादव ने बताया कि पुल पार करते वक्त सामने से एक बाइक सवार आ रहा था। उसे बचाने की कोशिश में वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और अचानक ब्रेक लगाने पर टायर फिसल गया, जिससे गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई। हालांकि वाहन नदी में गिरने से बाल-बाल बच गया। चालक को हल्की चोटें आईं, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक इलाज दिलाया। घटना की सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। वाहन को जब्त कर लिया गया है और जांच जारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार इस पुल पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। कुछ दिन पहले ही एक ट्रेलर टायर फिसलने से नदी में जा गिरा था। लोगों ने प्रशासन से पुल पर सुरक्षा बढ़ाने और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
Also Read : NTA ने CSIR NET 2025 की तारीख बदली, अब परीक्षा 28 जुलाई को
Also Read : शौचालय की टंकी में दम घुटने से बाप-बेटे समेत तीन की मौ’त