Garhwa : गढ़वा जिले में आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता DC और SP ने संयुक्त रूप से की। बैठक में जिले के सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न प्रखंडों से करीब 150 धर्मगुरु और सामाजिक प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने पूजा के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
बैठक में बताया गया कि दुर्गा पूजा की शुरुआत से लेकर मूर्ति विसर्जन तक सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। भीड़ नियंत्रण, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, पूजा पंडालों की निगरानी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही जरूरी सुधारों के निर्देश भी दिए गए।
SP ने सभी थाना और ओपी प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे लगातार क्षेत्र में गश्ती करें और किसी भी तरह की अशांति की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करें। सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने के लिए मॉनिटरिंग सेल को भी एक्टिव रहने को कहा गया है, ताकि कोई आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट न फैले।
इसके अलावा, पूजा पंडालों और मुख्य सड़कों पर CCTV कैमरे लगाने और ड्रोन से निगरानी की योजना भी बनाई गई है। SP ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था में कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिलेवासियों से शांति बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
Also Read : पानी भरे गड्ढे में नहाने घुसे मुताज़ा अंसारी, फिर वापस नहीं निकले
Also Read : भारत में लॉन्च हुआ Perplexity का AI ब्राउज़र Comet, फिलहाल सिर्फ प्रो यूज़र्स के लिए उपलब्ध