Bokaro (Manoj Sharma) : बोकारो जिले के बेरमो में दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और स्थानीय लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था बनाए रखने, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई और प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई।
बेरमो के सीओ एवं थाना प्रभारी ने सभी उपस्थित लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की और किसी भी तरह की अफवाह या विवाद से बचने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इस बार पूजा के दौरान पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, विसर्जन के लिए रूट चार्ट तैयार किया जाएगा और निर्धारित समय का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
शांति समिति के सदस्यों ने भी प्रशासन को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया और कहा कि बेरमो की गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखते हुए यह पर्व इस बार भी हर साल की तरह शांतिपूर्ण और भव्य तरीके से मनाया जाएगा।

Also Read : RRB NTPC 2025 के लिए 8875 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, अक्टूबर से शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया
Also Read : ED की बड़ी कार्रवाई : पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई की 3.86 करोड़ की संपत्ति अटैच
Also Read : बिजली विभाग के इंजीनियर विवेकानंद के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, पटना-समस्तीपुर-सीवान में एक साथ कार्रवाई
Also Read : सड़क हादसे में होनहार छात्र त्रिदेव की दर्दनाक मौ’त, गुस्साए लोगों ने जाम की सड़क