Giridih : पूर्वी रेलवे के प्रमुख वाणिज्य प्रबंधक (PCCM) उदय शंकर झा ने गुरुवार को गिरिडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन की साफ-सफाई, पेयजल, प्रतीक्षालय, शौचालय जैसी यात्री सुविधाओं की बारीकी से जांच की और अधिकारियों से फीडबैक लिया।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि गिरिडीह एक महत्वपूर्ण स्टेशन है, लेकिन ट्रेनों की संख्या कम होने की वजह से यहां यात्री संख्या भी कम है। उन्होंने स्वीकार किया कि कम यात्री भार के चलते स्टेशन की सुविधाओं के रखरखाव में अनियमितताएं सामने आई हैं, जिन्हें गंभीरता से लिया गया है।
उन्होंने बताया कि ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है और इस संबंध में एक रिपोर्ट तैयार कर रेलवे डिवीजन को सौंपी जाएगी। साथ ही यात्रियों की सुविधा के अनुसार नए ट्रेन संचालन के प्रस्ताव भी दिए जाएंगे।
PCCM झा ने भरोसा दिलाया कि गिरिडीह स्टेशन को और बेहतर बनाने के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रियों की समस्याएं भी सुनीं और जरूरी सुझावों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों ने उनके इस दौरे को उम्मीद की किरण बताया और कहा कि ट्रेनों की संख्या बढ़ने से गिरिडीह का विकास तेजी से होगा।
Also Read : बिहार विधानसभा में गाली-गलौच से माइक तोड़ा, टूटी हर एक मर्यादा