Johar Live Desk : ‘इंडियन आइडल 12’ के विनर और प्रसिद्ध सिंगर पवनदीप राजन के फैंस के लिए राहत की खबर आई है. 5 मई को हुए भीषण एक्सीडेंट के बाद पवनदीप का इलाज नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में जारी है. उनकी टीम द्वारा जारी किए गए एक नए बयान में बताया गया है कि पवनदीप की तीन सर्जरी हो चुकी हैं और वे अभी भी आईसीयू में निगरानी में हैं.
टीम के अनुसार पवनदीप की सर्जरी सुबह के समय ओटी में की गई, जिसमें उनके बाकी बची हुई हड्डियों के फ्रैक्चर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया. बयान में यह भी बताया गया है कि डॉक्टरों ने पवनदीप की हालत को स्थिर बताया है और अब उपचार व रिकवरी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सिंगर की टीम ने फैंस से अपील करते हुए कहा, “हम सभी से अपील करते हैं कि पवनदीप के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें.” साथ ही, पवनदीप के फैंस का आभार व्यक्त करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई.
Also Read : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आज शाम फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा विदेश मंत्रालय
Also Read : लड़की तस्करों को तगड़ा झटका, पांच लाख का माल जब्त
Also Read : RSS ने सेना को “ऑपरेशन सिंदूर” की दी बधाई
Also Read : अमित शाह ने CISF के आला अधिकारियों संग की बैठक, बोले- सुरक्षा में ढिलाई नहीं होनी चाहिये
Also Read : स्क्रैप कारोबारी से रंगदारी और फायरिंग के मामले में तीन शूटर गिरफ्तार…
Also Read : प्रिंसिपल पर छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप, FIR दर्ज
Also Read : बिहार ने PMEGP योजना में हासिल की बड़ी सफलता, देशभर में तीसरे स्थान पर पहुंचा