Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी समीकरणों में उथल-पुथल मची हुई है। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के जनसुराज पार्टी से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। ज्योति सिंह आज पटना के शेखपुरा हाउस पहुंची हैं, जहां वे पार्टी प्रमुख और रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) से मुलाकात करेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्योति पिछले कुछ दिनों से जनसुराज के संपर्क में हैं, और यह मुलाकात उनके राजनीतिक भविष्य को तय कर सकती है।
पारिवारिक विवाद और राजनीतिक ट्विस्ट
ज्योति सिंह के इस कदम के पीछे पति पवन सिंह के साथ चल रहे पारिवारिक विवाद को मुख्य कारण माना जा रहा है। हाल ही में पवन सिंह ने बीजेपी में शामिल होकर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। ऐसे में चर्चा है कि ज्योति अपने पति के खिलाफ ही मैदान में उतर सकती हैं। अगर ज्योति जनसुराज के टिकट पर चुनाव लड़ती हैं, तो यह न केवल उनके निजी विवाद को सार्वजनिक मंच पर लाएगा, बल्कि पवन सिंह के राजनीतिक प्रभाव को भी चुनौती देगा। सूत्रों का कहना है कि ज्योति आरा या काराकाट क्षेत्र की किसी सीट से दावा ठोक सकती हैं।
प्रशांत किशोर का बयान
मुलाकात से पहले पीके ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, “मैं ज्योति सिंह को नहीं जानता। अभी उनसे मिला भी नहीं हूं। मुझे उनके साथ क्या हुआ है, इसका पता नहीं।” पवन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़वाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “किसी के व्यक्तिगत मामलों पर मैं टिप्पणी नहीं करता। अगर वे मिलने आ रही हैं, तो मिल लेंगे। वे क्या कहना चाहती हैं, सुन लेंगे।” राजनीति को संभावनाओं का खेल बताते हुए पीके ने कहा कि कुछ भी हो सकता है।

क्या है पूरा विवाद?
पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा है। हाल ही में लखनऊ में ज्योति के पवन के फ्लैट पर पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें रोका था, जिसका वीडियो वायरल हो गया। ज्योति ने आरोप लगाया कि पवन ने पुलिस बुलाई और उन्हें धमकाया। ज्योति ने कहा कि वे पवन की राजनीतिक छवि खराब नहीं करना चाहतीं, लेकिन बात करने का अधिकार उनसे छीना नहीं जा सकता। दूसरी ओर, पवन चुनावी तैयारी में जुटे हैं, और ज्योति का जनसुराज से जुड़ना बिहार की सियासत में नया मोड़ ला सकता है।
Also Read : बिहार चुनाव 2025 : NDA में सीट बंटवारे पर तनाव, चिराग पासवान को मनाने के बाद जदयू-बीजेपी की बैठक बेनतीजा